पथ्वी (THE EARTH) – सामान्य ज्ञान GK (Hindi)
- पृथ्वी अपने अक्ष पर कितना झुकी है ?
उत्तर ► 23.30
2.सौर मंडल का एक मात्र ग्रह जिस पर जीवन है ?
उत्तर ► पृथ्वी
3.सौर मंडल के बड़े ग्रहों में पृथ्वी का स्थान कौन-सा है ?
उत्तर ► पांचवां
4.पृथ्वी का विषुवतीय व्यास कितना है ?
उत्तर ► 12756 किलोमीटर । इसी तरह इसका ध्रुवीय व्यास 12714 किलोमीटर है ।
5.पृथ्वी अपने अक्ष पर किस दिशा में धूमती है ?
उत्तर ► पश्चिम से पूरब
- पृथ्वी अपनी धुरी का चक्कर किस रफ्तार से और कितने समय में पूरा करती है ?
उत्तर ► 1610 किलोमीटर प्रति घंटे की चाल से 23 घंटे 56 मिनट 4 सेकेंड में ।
- पृथ्वी की किस गति से दिन और रात होता है ?
उत्तर ► घुर्णन
- पृथ्वी की किस गति से साल बनते हैं ?
उत्तर ► परिक्रमण
- सूर्य की परिक्रमा करने में पृथ्वी को कितना समय लगता है ?
उत्तर ► 365 दिन 5 घंटे 48 मिनट 46 सेकेंड यानी 365 दिन 6 घंटे ।
- पृथ्वी को सूर्य की एक परिक्रमा करने में लगे वक्त को क्या कहते हैं ?
उत्तर ► सौर वर्ष
- प्रत्येक सौर वर्ष या कैलेंडर वर्ष में कितना समय बढ़ जाता है ?
उत्तर ► 6 घंटे
- आकार और बनावट की दृष्टि से पृथ्वी किस ग्रह के समान है ?
उत्तर ► शुक्र
- पृथ्वी को नीला ग्रह किस कारण से कहा जाता है ?
उत्तर ► पानी की उपस्थिति के कारण ।
- सूर्य के बाद पृथ्वी का सबसे निकट का तारा कौन-सा है ?
उत्तर ► प्रॉक्सिमा सेंचुरी
- पृथ्वी का एक मात्र उपग्रह कौन-सा है ?
उत्तर ► चंद्रमा
- चंद्रमा की सतह और उसकी आंतरिक स्थिति का अध्ययन करने वाला विज्ञान कहलाता है ?
उत्तर ► सेनेनोलॉजी
- चंद्रमा पर धूल के मैदान को क्या कहते हैं ?
उत्तर ► शांति सागर
- जीवाश्म ग्रह किसे कहा जाता है ?
उत्तर ► चंद्रमा
- चंद्रमा किसकी रोशनी से चमकता है ?
उत्तर ► सूर्य
- समुद्र में उठने वाले ज्वार भाटे की वजह क्या है ?
उत्तर ► अपेक्षित सौर्य एवं चंद्रमा की शक्तियों का अनुपात 11:5 होता है ।
- चंद्रमा पर पाए जाने वाले चट्टानों में किस धातु की मात्रा सबसे अधिक है ?
उत्तर ► टाइटेनियम
- पृथ्वी से चंद्रमा का कितना प्रतिशत भाग दिखाई देता है ?
उत्तर ► 57 प्रतिशत
- चंद्रमा धरती की परिक्रमा एवं घुर्णन कितने दिनों में करता है ?
उत्तर ► 27 दिन 8 घंटे
- चंद्रमा का सबसे ऊंचा पर्वत कौन-सा है ?
उत्तर ► लीबनिट्ज पर्वत
- चंद्रमा पर सबसे पहले पहुंचने वाले अंतरिक्ष यात्री कौन थे ?
उत्तर ► नील आर्मस्ट्रांग एवं सर एडविन एल्डिन
- चंद्रमा पर कब अंतरिक्ष यात्रियों ने पहुंचने में सफलता पाई ?
उत्तर ► 21 जुलाई 1969 ई.
- चंद्रमा पर पहली बार पहुंचने वाले अंतरिक्ष यात्री किस यान से गए थे ?
उत्तर ► अपोलो-11
- प्रकाश चक्र क्या है ?
उत्तर ► वैसी काल्पनिक रेखा जो पृथ्वी के प्रकाशित और अप्रकाशित हिस्सों को बांटती है ।
- पृथ्वी के परिभ्रमण की दिशा क्या है ?
उत्तर ► पश्चिम से पूर्व
- जिस कक्षा में पृथ्वी सूर्य की परिक्रमा करती है उसे क्या कहते हैं ?
उत्तर ► दीर्घवृत्तीय
- एपसाइड रेखा क्या है ?
उत्तर ► उपसौरिक एवं अपसौरिक को मिलानने वाली काल्पनिक रेखा सूर्य के केंद्र से गुजरती है, इसे एपसाइड रेखा कहते हैं ।
- उपसौरिक क्या है ?
उत्तर ► 3 जनवरी को सूर्य और पृथ्वी के बीच की दूरी कम हो जाती है जिसे उपसौरिक कहते हैं ।
- अपसौरिक क्या है ?
उत्तर ► जुलाई को पृथ्वी सूर्य से कुछ दूर चली जाती है इसे अपसौरिक कहते हैं ।
- अक्षांश क्या है ?
उत्तर ► यह ग्लोब पर पश्चिम से पूरम की ओर खींची गई काल्पनिक रेखा है, जिसे अंश में प्रदर्शित किया जाता है ।
- किस रेखा को शून्य अंश की स्थिति माना जाता है ?
उत्तर ► विषवत रेखा
- देशांतर क्या है ?
उत्तर ► यह ग्लोब पर उत्तर से दक्षिण की ओर खींची जाने वाली काल्पनिक रेखा है ।
- किसी स्थान का समय ज्ञात किन रेखाओं के आधार पर किया जाता है ?
उत्तर ► देशांतर
- दो देशांतर रेखाओं के बीच की दूरी को क्या कहते हैं ?
उत्तर ► गोरे
- सूर्यग्रहण क्या है ?
उत्तर ► जब कभी दिन के समय सूर्य तथा पृथ्वी के बीच चंद्रमा आ जाता है तो सूर्य की चमकती सतह चंद्रमा की वजह से दिखाई नहीं पड़ती है, इसे सूर्यग्रहण कहते हैं ।
- पूर्ण सूर्यग्रहण किस दिन होता है ?
उत्तर ► अमावस्या के दिन
- चंद्रग्रहण क्या है ?
उत्तर ► जब सूर्य और चंद्रमा के बीच पृथ्वी आ जाती है तो सूर्य की पूरी रोशनी चंद्रमा पर नहीं पड़ती है, इसे चंद्रग्रहण कहते हैं ।
- पूर्ण चंद्रग्रहण किस रात होता है ?
उत्तर ► पूर्णिमा की रात
- समय का निर्धारण कैसे किया जाता है ?
उत्तर ► एक देशांतर का अंतर होने पर समय में चार मिनट का अंतर होता है । चूंकि पृथ्वी पश्चिम से पूरब की ओर घूमती है इसलिए पूरब की ओर बढ़ने पर प्रत्येक देशांतर पर चार मिनट बढ़ जाता है और पश्चिम जाने पर प्रत्येक देशांतर पर चार मिनट घट जाता है ।
- अंतर्राष्ट्रीय तिथि रेखा क्या है ?
उत्तर ► 180 डिग्री देशांतर को अंतर्राष्ट्रीय तिथि रेखा कहते हैं ।
सामाजिक_व_धार्मिक_आन्दोलन
- ‘ब्रह्म समाज’ की स्थापना कब हुई
उत्तर — 1828 ई.
- ‘ब्रह्म समाज’ की स्थापना किसके द्वारा और कहाँ की गई
उत्तर — कलकत्ता में, राजा राममोहन राय
- आधुनिक भारत में हिंदू धर्म के सुधार का पहला आंदोलन कौन-सा था
उत्तर — ब्रह्म समाज
- ब्रह्म समाज का विरोधी संगठन कौन-सा था जिसने सती प्रथा व अन्य सुधारों का विरोध किया
उत्तर — धर्म सभा
- धर्म सभा के संस्थापक कौन थे
उत्तर — राधाकांत देव
- सती प्रथा का अंत कब हुआ
उत्तर — 1829 ई.
- सती प्रथा के अंत में सबसे अधिक प्रयास किसका रहा
उत्तर — राजा राममोहन राय
- ‘आर्य समाज’ की स्थापना कब हुई
उत्तर — 1875 ई., मुंबई
- ‘आर्य समाज’ की स्थापना किसने की
उत्तर — स्वामी दयानंद सरस्वती ने
- आर्य समाज किसके विरुद्ध है
उत्तर — धार्मिक अनुष्ठान व मूर्ति पूजा
- 19वीं सदी में भारतीय पुनर्जागरण का पिता किसे माना जाता है
उत्तर — राजा राममोहन राय को
- राजाराम मोहन राय का जन्म कहाँ हुआ
उत्तर — राधानगर, जिला वर्धमान
- स्वामी दयानंद सरस्वती का मूल नाम क्या था
उत्तर — मूलशंकर
- राजा राममोहन राय के इंग्लैंड जाने के बाद ब्रह्म समाज की बागडोर किसने संभाली
उत्तर — रामचंद विधावागीश
- किसके प्रयासों से ब्रह्म समाज की जड़े उत्तर प्रदेश, पंजाब व मद्रास में फैली
उत्तर — केशवचंद्र सेन
- 1815 ई. में कलकत्ता में किसने ‘आत्मीय सभा’ की स्थापना की
उत्तर — राजा राममोहन राय
- राजा राममोहन राय व डेविड हेयर हकिस संस्था से जुड़े थे
उत्तर — हिन्दू कॉलेज
- थियोसोफिकल सोसाइटी की स्थापना कब और कहाँ हुई
उत्तर — 1875 ई., न्यूयॉर्क में
- थियोसोफिकल सोसाइटी की स्थापना भारत में कब और कहाँ हुई
उत्तर — 1882 ई., अडयार, मद्रास में
- ‘सत्यार्थ प्रकाश’ की रचना किसने की
उत्तर — दयानंद सरस्वती
- ‘वेदों की ओर लोटों’ का नारा किसने दिया
उत्तर — दयानंद सरस्वती
- ‘रामकृष्ण मिशन’ की स्थापना कब हुई
उत्तर — 1896-97 ई., बैलूर (कलकत्ता)
- ‘रामकृष्ण मिशन’ की स्थापना किसने की
उत्तर — स्वामी विवेकानंद
- अलीगढ़ आंदोलन किसने चलाया
उत्तर — सर सैय्यद अहमद खाँ
- अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय की नींव किसने डाली
उत्तर — सर सैय्यद अहमद खाँ
- ‘युवा बंगाल’ आंदोलन के नेता कौन थे
उत्तर — हेनरी विवियन डेरोजियो
- ‘सत्य शोधक समाज’ की स्थापना किसने थी
उत्तर — ज्योतिबा फूले
- किस धर्म सुधारक की मृत्यु भारत से बाहर हुई
उत्तर — राजा राममोहन राय
- वहाबी आंदोलन का मुख्य केंद्र कहाँ था
उत्तर — पटना
- भारत में दास प्रथा को कब अवैध घोषित किया गया
उत्तर — 1843 ई.
- भारत में अंग्रेजी शिक्षा की व्यवस्था किसके द्वारा की गई
उत्तर — विलियम बैंटिंक द्वारा
- ‘वेदों में संपूर्ण सच्चाई निहित है’ यह कथन किसका है
उत्तर — स्वामी दयानंद सरस्वती
- ‘महाराष्ट्र का सुकरात’ किसे कहा जाता है
उत्तर — महादेव गोविंद रानाडे
- विवेकानंद किस स्थान पर विश्व धर्म सम्मेलन में प्रसिद्ध हुए
उत्तर — शिकागो
- ‘संवाद कौमुदी’ पत्र के संपादक कौन थे
उत्तर — राजा राममोहन राय
- ‘तत्व रंजिनी सभा’, ‘तत्व बोधिनी सभा’ व ‘तत्व बोधीन पत्रिका’ किससे संबंधित हैं
उत्तर — देवेंद्र नाथ टैगोर
- ‘प्रार्थना समाज’ की स्थापना किसकी प्रेरणा के फलस्वरूप हुई
उत्तर — केशवचंद्र सेन
- ‘वामा बोधिनी’ पत्रिका महिलाओं के लिए किसने निकाली
उत्तर — केशवचंद्र सेन
- शारदामणी कौन थी
उत्तर — रामकृष्ण परमहंस की पत्नी
- ‘कूका आंदोलन’ किसने चलाया था
उत्तर — गुरु राम सिंह
- 1956 ई. में कौन-सा धार्मिक कानून पारित हुआ
उत्तर — धार्मिक अयोग्यता कानून
- महाराष्ट्र के किस सुधारक को ‘लोकहितवादी’ कहा जाता है
उत्तर — गोपाल हरि देशमुख
- ब्रह्म समाज किस सिद्धांत पर आधारित है
उत्तर — एकेश्वरवाद
- ‘देव समाज’ की स्थापना किसने की
उत्तर — शिवनारायण अग्निहोत्री
- ‘राधास्वामी सत्संग’ के संस्थापक कौन हैं
उत्तर — शिवदयाल साहब
- फेवियन आंदोलन का प्रस्तावक कौन था
उत्तर — एनी बेसेंट
- 20वीं सदी के आरंभिक दशक में आरंभ होने वाला आंदोलन कौन-सा था
उत्तर — अहरार
- ‘भारत समाज सेवक’ की स्थापना कब और किसके द्वारा की गई
उत्तर — 1905 ई., गोपाल कृष्ण गोखले द्वारा
- सिक्ख गुरुद्वारा अधिनियम कब पारित हुआ
उत्तर — 1925 ई.
- रामकृष्ण परमहंस का मूल नाम क्या था
उत्तर — गदाधर चटोपाध्याय
- डॉ. ऐनी बेसेंट भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की अध्यक्ष कब बनी
उत्तर — 1917 ई.
- शिकागो विश्व धर्म सम्मेलन में स्वामी विवेकानंद ने कब भाग लिया
उत्तर — 1893 ई.
- ‘प्रीसेप्टस ऑफ जीसस’ की रचना किसने की
उत्तर — राजा राममोहन राय ने
- राजा राममोहन राय की फारसी पुस्तक कौन-सी थी जिसका प्रकाशन 1809 में हुआ
उत्तर — तुहफतुह-उल-मुवाहिदीन
- वेदांत कॉलेज की स्थापना किसने की
उत्तर — राजा राममोहन राय ने
- राजा राममोहन राय को किसने ‘युग दूत’ कहा
उत्तर — सुभाष चंद्र बोस ने
- स्वामी दयानंद सरस्वती के विचारों का वर्णन किस पुस्तक में मिलता है
उत्तर — सत्यार्थ प्रकश में
- शुद्धि आंदोलन किसने चलाया
उत्तर — दयानंद सरस्वती ने
- सेंट्रल हिन्दू कॉलेज की स्थापना किसने की
उत्तर — डॉ. ऐनी बेसेंट ने
- ईस्ट इंडिया दैनिक समाचार-पत्र का संपादन किसने किया
उत्तर — डेरोजियो ने
GK पक्षियों से सम्बन्धित कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नोंतर
1 thought on “पथ्वी (THE EARTH) – सामान्य ज्ञान GK (Hindi) VVI”