Objective Question Quiz (all exam preparation) July 30, 2021 by Academy GK objective question Please enter your email: 1. निम्नलिखित में से कौन-सा जिला उत्तर प्रदेश के ‘तराई’ क्षेत्र में नहीं स्थित है? (a) पीलीभीत (b) बहराइच (c) लखीमपुर (d) हरदोई 2. निम्नलिखित में से कौन-सा शहर सुदूर पूर्व में स्थित है ? (a) लखनऊ (b) जबलपुर (c) हैदराबाद (d) चेन्नई 3. निम्नोक्त भारतीय राज्यों में से कौन-सा लगभग इतना बड़ा है जितना की यूरोप का राष्ट्र पोलैण्ड ? (a) बिहार (b) उड़ीसा (c) महाराष्ट्र (d) मध्य प्रदेश 4. निम्न में से कौन-से राज्य को भारत का ‘बाघ-राज्य’ कहा जाता है ? (a) हिमाचल प्रदेश (b) गुजरात (c) मध्यप्रदेश (d) असम 5. भारत की ‘सिलिकॉन वैली’ निम्नलिखित में से किस शहर में है? (a) देहरादून (b) बंगलोर (c) हैदराबाद (d) श्रीनगर 6. निम्नोक्त जिलों में कौन-सा भारत की अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर स्थित है? (a) गोरखपुर (b) जयपुर (c) किन्नौर (d) कुल्लू 7. ऊधमसिंह नगर जिला निम्नलिखित में से किस राज्य में है ? (a) पंजाब (b) उत्तरांचल (c) उत्तरप्रदेश (d) राजस्थान 8. निम्नलिखित में से किस राज्य की सीमा म्यानमार से नहीं लगती है? (a) मिजोरम (b) मणिपुर (c) नागालैंड (d) मेघालय 9. भारत की सबसे बड़ी सुरंग, जवाहर सुरंग, कौन-से राज्य में स्थित है? (a) हिमाचल प्रदेश (b) राजस्थान (c) पश्चिम बंगाल (d) जम्मू एवं कश्मीर 10. एन एम डी (NMD) का तात्पर्य क्या है ? (a) नई मुद्रा युक्ति (b) राष्ट्रीय मौसम विज्ञान विभाग (c) यू.एस. द्वारा स्थापित की जा रही अंतरिक्ष आधारित एंटिबैलिस्टिक मिसाइल प्रणाली (d) नया मनरो सिद्धांत 11. किस विदुषी ने वाद-विवाद में अज्ञेय याज्ञवल्क्य को चुनौती दी थी ? (A) घोषा (B) अपाला (C) मैत्रेयी (D) गार्गी 12. प्रसिद्ध गायत्री मंत्र कहां से लिया गया है ? (A) ऋग्वेद से (B) यजुर्वेद से (C) सामवेद से (D) अथर्ववेद से 13. बौद्धों के पवित्र अवशेषों पर निर्मित गुंबदाकार छत वाली अर्द्ध गोलाकार संरचना को क्या कहते हैं (A) स्तूप (B) धर्मदेश (C) स्तंभ (D) एकाश्मक 14. चीनी यात्रियों ने सर्वप्रथम भारत की यात्रा क्यों की थी ? (A) उन्हें बौद्ध धर्म में रुचि थी (B) भारत के राजाओं ने आमंत्रित किया था (C) भारतीय संस्कृति का अध्ययन करने में रुचि थी (D) उन्हें भारत में रहने की इच्छा थी 15. भारत विभाजन के समय भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष थे (A) सी राजगोपालाचारी (B) जेबी कृपलानी (C) जवाहरलाल नेहरू (D) मौलाना अबुल कलाम आजाद 16. मौर्यकाल में कौष्ठेयक क्या था ? (A) विशेष अवसरों पर राजा को दी जाने वाली भेंट (B) अधिक लाभ होने पर व्यापारियों से लिया जाने वाला कर (C) पशुओं के लिए लिया जाने वाला कर (D) सरकारी जलाशयों के नीचे की भूमि पर लगाया जाने वाला कर 17. पुल्केशिन द्वितीय किसका महानतम शासक था (A) कांची के पल्लव (B) तमिलनाडु के चोल (C) बादामी के चालुक्य (D) कल्याणी के चालुक्य 18. परम भागवत की उपाधि धारण करने वाला प्रथम गुप्त शासक कौन था (A) चंद्रगुप्त प्रथम (B) समुद्रगुप्त (C) चंद्रगुप्त द्वितीय (D) रामगुप्त 19. चहलगनी या फोर्टी के रूप में विख्यात तुर्क सामंतों की शक्ति को भंग करने वाला दिल्ली का प्रथम सुल्तान कौन था (A) रजिया (B) इल्तुतमिश (C) कुतबुद्दीन ऐबक (D) बलबन 20. निम्न मे से किस शब्द मे विसर्ग संधि है ? (A) सज्जन (B) अतएव (C) सदैव (D) नरेन्द्र Loading … History Objective Question(VVI) सामान्य विज्ञान प्रश्नोत्तरी all exam preparation in Hindi
2 thoughts on “Objective Question Quiz (all exam preparation)”