❇ 2021 Current Affairs in Hindi ❇
-
कंपनी ने न्यू शेपर्ड लॉन्च सिस्टम विकसित किया , जिसे उड़ान की मंजूरी मिली है ?
Ans. ब्लू ओरिजिन
-
पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर देश का पहला 'ग्रेन एटीएम (Grain ATM)' स्थापित किया है ?
Ans. गुरुग्राम ( हरियाणा )
-
किस अन्तरिक्ष एजेंसी ने लिक्वचिड प्रोपेलेंट विकास इंजन का तीसरा लंबी अवधि का सफल हॉट टेस्ट किया है ?
Ans. ISRO
-
गौतम अडानी के अडानी समूह ने किस हवाईअड्डे का अधिग्रहण पूरा कर लिया है ?
Ans. मुंबई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे
-
मोदी सरकार ने किसे मानसून सत्र से ठीक पहले राज्यसभा में सदन का नेता बनाया है ?
Ans. पीयूष गोयल
-
किसने वर्चुअल माध्यम से राष्ट्रव्यापी अभियान "कोविड टीका संग सुरक्षित वन, धन और उद्यम" की शुरुआत की है ?
Ans. अर्जुन मुंडा
-
किसने नई दिल्ली में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस द्वारा संचालित शिकायत प्रबंधन के एप्लिकेशन की शुरुआत की है ?
Ans. राजनाथ सिंह
-
दिल्ली सरकार ने यात्रियों को बसों के बारे में रीयल-टाइम जानकारी देने के लिए किस कंपनी के साथ भागीदारी की है ?
Ans. गूगल
-
स्किल इंडिया मिशन के कितने वर्ष पूरे हो गए है
Ans. 6 वर्ष
-
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने कोकिंग कोल में सहयोग पर भारत और किस देश के बीच समझौता को मंजूरी दी है ?
Ans. रूस
Current Affairs in Hindi
-
भारतीय नेवी ने अमेरिका से कौनसी लंबी दूर की समुद्री पनडुब्बी रोधी विमान को अपने बेड़ा में शामिल किया है ?
Ans. P-8
12 . केंद्र सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भक्ता 17% से बढ़ाकर कितने प्रतिशत कर दिया है ?
Ans. 28 प्रतिशत
-
নিतिन गडकरी ने किस राज्य में 16 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का उद्धाटन और शिलान्यास किया है ?
Ans. मणिपुर
-
किस खिलाडी ने यूरो कप 2020 में टॉप स्कोर करके गोल्डन बूट अपने नाम किया है ?
Ans. क्रिस्टियानो रोनाल्डो
-
कौनसा देश 2026 में विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप की मेजबानी करेगा ?
Ans. भारत
-
गुजरात के किस शहर में रेलवे ट्रैक के ऊपर भारत का पहला 5 सितारा होटल बनाया गया है ?
Ans. गांधी नगर
-
एनटीपीसी लिमिटेड ने किस राज्य में जल्द ही भारत का सबसे बड़ा सौर पार्क स्थापित किये जाने की घोषणा की है ?
And. गुजरात
-
कौनसा देश कोरोना वैक्सीन की तीसरी डोज लगाने वाला पहला देश बन गया है ?
Ans. इजरायल
-
15 जुलाई को विश्वभर में कौनसा दिवस मनाया जाता है ?
Ans. विश्व युवा कौशल दिवस
-
भारतीय वित्त मंत्री और ल्योत्पो नमगेय शेरिंग ने किस देश ने भारत का BHIM UPI App लांच किया है ?
Ans. भूटान
-
सैंधववासी मिठास के लिए किस वस्तु का प्रयोग करते थे ।
Ans. शहद का ।
-
ऋग्वेद में अघन्य शब्द किस पशु के लिए प्रयोग किया गया है।
Ans. गाय ।
-
प्सिकन्दर महान ने भारत पर आक्रमण कब किया ।
Ans. 326 ई. पू. ।
-
भारत में सिकन्दर का मुख्य युद्ध किस के साथ हुआ ।
Ans. पोरस के साथ ।
-
पालि ग्रंथों में गॉव के मुखिया को क्या कहा गया है।
Ans. भोजक ।
-
उज्जैन का प्राचीन नाम क्या था।
Ans. अवंतिका ।
-
नन्द वंश का संस्थापक कौन था ।
Ans. महापद्मनंद ।
-
प्राचीन भारत में पहला विदेशी आक्रमण किसके द्वारा किया गया ।
Ans. ईरानियों द्वारा ।
-
मगध का कौन सा शासक सिकन्दर का समकालीन था।
Ans. धनानन्द ।
-
नंद वंश का अंतिम सम्राट कौन था ।
Ans. धनानंद ।
-
बिन्दुसार ने विद्रोहियों को कुचलने के लिए अशोक को कहा भेजा था ।
Ans. तक्षशिला ।
-
किस सम्राट का नाम देवान प्रियादर्शी था ।
Ans. सम्राट अशोक ।
-
कलिंग का युद्ध कब हुआ
Ans. 261 ई. पू. ।
-
प्राचीन भारत का कौन सा शासक था जिसने अपने अंतिम दिनों में जैनधर्म को अपना लिया था।
Ans. चंद्रगुप्त मौर्य ने ।
-
मौर्य साम्राज्य में कौन सी मुद्रा प्रचलित थी ।
Ans. पण ।
-
अशोक का उत्तराधिकारी कौन था ।
Ans. कुणाल ।
-
अर्थशास्त्र का लेखक किसके समकालीन था ।
Ans. चन्द्रगुप्त मौर्य ।
-
मौर्य काल में शिक्षा का प्रसिद्ध केंद्र कौन सा था ।
Ans. तक्षशिला ।
-
मेगस्थनीज की पुस्तक का क्या नाम था ।
Ans. इंडिका ।
-
अशोक के शिलालेखों में कौन सी भाषा थी ।
Ans. प्राकृत ।
-
हड़प्पा सभ्यता का पता कब और किसने लगाया।
Ans. 19वीं शताब्दी में अंग्रेजों ने।
-
हड़प्पा वासियों की सामाजिक व्यवस्था का मुख्य आधार क्या था।
Ans. परिवार।
-
हड़प्पा वासियों का समाज कैसा था।
Ans. मातृ सत्तात्मक।
-
आग से पकी हुई मिट्टी को हड़प्पा वासी क्या कहते थे।
Ans. टेराकोटा।
-
बिल्ली का पीछा करते हुए कुत्ते के पंजों के निशान कहां मिले है।
Ans. सिंधुकालीन स्थल चन्हूदड़ो में।
-
किस खेल का प्रचलन हड़प्पा के समय था।
Ans. शतरंज।
-
हड़प्पावासी किसे अपना पवित्र पक्षी मानते थे।
Ans. फाख्ता।
-
स्वास्तिक किसकी देन है।
Ans. हड़प्पा सभ्यता।
-
कपास की उपज की पहली जानकारी कहां से मिली।
Ans. हड़प्पा।
-
कपास को यूनानी क्या कहते थे।
Ans. सिन्डॉन।
-
खेत की जुताई के लिए किसका उपयोग किया जाता था।
Ans. हल।
-
सैंधव वासी मिठास के लिए किस चीज का इस्तेमाल करते थे।
Ans. शहद
-
हउ़प्पा के समय व्यापार की कौन सी प्रणाली प्रचलित थी।
Ans. वस्तु विनिमय प्रणाली।
-
हड़प्पा के लोगों ने नगरों और घरों के विन्यास के लिए किस पद्धति को अपनाई।
Ans. ग्रीड पद्धति।
-
हड़प्पा सभ्यता में शहरीकरण की प्रमुख विशेषता क्या थी।
Ans. निकास प्रणाली।
-
हड़पा में लिपि और धर्म की जानकारी कहां से मिलती है।
Ans. सैंधवकालीन मुहरों से।
-
चित्राक्षर लिपि को और किस नाम से पुकारा जाता है।
Ans. बेन्ड्रोफ्रेंड्रम लिपित।
-
आजादी (सन् 1947) के बाद भारत में सबसे अधिक कहां हड़प्पायुगीन स्थलों की खोज हुई।
Ans. गुजरात।
-
वह कौन सा हड़प्पाकालीन स्थल है जो त्रिस्तरीय था।
Ans. धौलावीरा।
-
चावल के उत्पादन के साक्ष्य किस सैंधव पुरास्थल से प्राप्त हुए है।
Ans. रंगपुर एवं लोथल।
1 thought on “GK (सामान्य ज्ञान) 2021, History Objective Question”